गया, अप्रैल 24 -- एक्साइज चेक पोस्ट, डोभी की टीम ने बुधवार की रात 700 लीटर स्पिरिट लदी कार पकड़ी। भागने केदौरान छापेमारी टीम को देखकर चालक स्पिरिट लदी गाड़ी छोड़कर भाग निकला। अज्ञात पर मामला दर्ज छानबीन की जा रही है। उत्पाद सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि चेकपोस्ट पर लगातार कार्रवाई के साथ सफलता भी मिल रही है। इसी कड़ी में बुधवार की देर रात चेक पोस्ट की टीम ने 20 गैलन स्पिरिट (700 लीटर) लदी टोयटा कंपनी की इटियोस कार पकड़ी। किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। चेक पोस्ट इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार ने बताया कि झारखंड से आ रही टोयटा कार चेक पोस्ट पर टीम को देखकर ट्रॉली में ठोकर मार भागने लगी। इसके बाद टीम ने कार के पीछे लग गयी। डोभी रोड में पीछा करने पर गाड़ी एक जगह रुकी मिली। गाड़ी पर कोई नहीं थी। छापेमारी टीम को देखकर चालक भाग निकला। जांच में कार से ...