बाराबंकी, जुलाई 26 -- मसौली। मसौली पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर विगत वर्षों में दर्ज विभिन्न आबकारी अभियोगों में जब्त 700 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब का विनष्टीकरण किया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत की गई। एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पन्त के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मसौली सुधीर कुमार सिंह व आबकारी निरीक्षक इंगिता पाण्डेय नवाबगंज क्षेत्र-एक मय टीम की मौजूदगी में विनष्टीकरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...