हरिद्वार, अगस्त 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बुधवार को 700 यात्री अपना ट्रेन का टिकट कैंसल कराने पहुंचे। इस दौरान रेलवे को करीब 02.5 लाख रुपये का नुकसना उठाना पड़ा। टिकट कैंसल करने के बाद रेलवे ने लोगों के रुपये लौटा दिए। सुबह से शाम तक टिकट काउंटर पर टिकट कैंसल करने वाले यात्रियों की बड़ी भीड़ लगी रही। बुधवार को हरिद्वार देहरादून रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन बंद रहा। इस कारण ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...