संतकबीरनगर, सितम्बर 14 -- संतकबीरनगर। धनघटा पुलिस ने शनिवार को गौरापार गैस गोदाम के पास से 700 ग्राम अवैध गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। एसओ जय प्रकाश दूबे ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपी की पहचान उमेश चौहान निवासी डिहवा थाना धनघटा के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसआई रामदरश यादव, हेड कांस्टेबल रमेश मिश्र, कांस्टेबल सत्यम सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...