मुरादाबाद, सितम्बर 20 -- 700 कुंतल फूल और 3500 नारियल से सज रहा मंदिर मुरादाबाद। महंत सज्जन गिरि ने बताया कि माता के भवन में विशेष प्रकार की दुर्गा माता सहित अनेक झांकियां और प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं। इन्हें बनाने के लिए कलकत्ता से कारीगरों को बुलाया गया है। मंदिर को सजाने के लिए सात सौ कुंतल गेंदे के फूल आए हैं। माता के द्वार और आसपास पैंतीस सौ नारियल और पांच हजार केले भी मंगवाए हैं। बंदर भगवाने को लगाए कृत्रिम लंगूर मुरादाबाद। मंदिर पर बंदरों का बहुत आतंक रहता है। इनसे श्रद्धालुओं को बचाने के लिए कृत्रिम लंगूर मंगवाए गए है। यह प्लास्टिक और पुट्टी आदि से बने हैं। इन पर रंग आदि कर लंगूर का रूप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...