सीतामढ़ी, सितम्बर 16 -- शिवहर, हिप्र। समेकित बाल विकास सेवाओं के तहत सोमवार को जिले के सभी 700 आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन का वितरण किया गया। गर्भवती महिलाओं, धातृ माताओं एवं 6 माह से लेकर 3 वर्ष तक के बच्चों के उचित स्वास्थ्य एवं संपूर्ण पोषण के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष अभियान चलाकर टेक होम राशन का वितरण किया गया। आईसीडीएस के डीपीओ किशलय शर्मा के निर्देश पर जिले के सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षकों ने अपने-अपने परियोजना क्षेत्र एवं सेक्टर क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर टेक होम राशन वितरण की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही टेक होम राशन की गुणवत्ता की जांच किया। पोषण कार्यक्रम के जिला समन्वयक अविनाश पांडेय द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर एफआरएस के माध्यम से टेक होम राशन का वितरण का आग्रह किया गया है।

हिंदी ह...