आजमगढ़, अक्टूबर 23 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में बिना मान्यता और नियमों की अनदेखी करने वाले निजी स्कूलों पर बीएसए ने बड़ी कार्रवाई की है। बीएसए ने 70 निजी स्कूलों के प्रबंधकों पर नोटिस का जवाब न देने पर एक-एक लाख रुपये का अर्थ दंड लगाया है। वहीं 106 बिना मान्यता के संचालित स्कूलों की सूची सार्वजनिक कर दी है। जिले में शासन के निर्देश पर दो माह पहले शिक्षा विभाग ने अभियान चलाकर बिना मान्यता के 106 स्कूल चिन्हित किया था। इन विद्यालयों को पूर्व में नोटिस जारी कर यह पूछा गया था कि बिना मान्यता के विद्यालय संचालन क्यों किया जा रहा है और कब तक मान्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। लेकिन निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी स्कूलों के प्रबंधकों ने कोई जवाब नहीं दिया। जिससे विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए प्रत्येक पर एक लाख रुपये का अर्थदंड लग...