कटिहार, फरवरी 23 -- कटिहार, एक संवाददाता महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज संगम को जाने वाले यात्रियों की संख्याओं में अब तक सबसे अधिक भीड़ कटिहार रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की देर रात देखी गई। ट्रेन में मौजूद कोच कम पड़ गया था। स्लीपर, एसी कोच जनरल कोच बन गया। जनरल कोच के अंदर जाने की स्थिति नहीं थी। 70 बर्थ वाले स्लीपर कोच में करीब 700 यात्री चढ़े हुए थे। एक बर्थ पर करीब 5 से 6 यात्री बैठे हुए थे। बाथरुम, गेट के आसपास, कोच के अंदर रास्ते में और प्रत्येक बर्थ पर अत्याधिक भीड़ था। यह स्थिति केवल एक टे्रन में नहीं था।बल्कि महानंदा एक्सप्रेस, सुंदरी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में सभी का रहा था। अप्रत्याशित भीड़ देखकर रेलवे अधिकारी व सुरक्षा कर्मी भी विचलित दिख रहे थे। आरपीएफ के सुरक्षा कर्मियों को समझ में नहीं आ रहा थ...