लखनऊ, दिसम्बर 5 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन की ओर से निशातगंज कब्रिस्तान स्थित मजाज लखनवी की कब्र पर फातिहा ख्वानी कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। मजाज लखनवी 19 अक्टूबर 1911 को रुदौली क़स्बा में पैदा हुए एवं मात्र 44 वर्ष की आयु में पांच दिसम्बर 1955 को लखनऊ में दुनिया से रुखसत हो गए परन्तु इस अल्प आयु में उर्दू साहित्य पर एसा निशान छोड़ गए जो मिटाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर अली सागर ने मजाज की नज्म तुम मेरे पास जो आई हो तो क्या आई हो सुनाई। उनको श्रद्धांजलि देने वाले वक्ताओं में अमूबा लखनऊ के अध्यक्ष एसएम शोएब, पूर्व अध्यक्ष प्रो. शकील अहमद किदवई, प्रो. रियाज मेहदी, डॉ अब्दुल कुद्दूस हाशमी, डॉ एहतिशाम अहमद खां, अफज़ाल अहमद सिद्दीकी, अनवर हबीब अल्वी डॉ सुहेल अहमद फारूकी, तारिक सिद्दीकी,...