गौरीगंज, मई 11 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात कोतवाली क्षेत्र में चार अलग अलग स्थानों से अवैध शराब बेचते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है। हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र यादव की टीम ने इसौली मार्ग पर स्थित लालगंज चौराहा से दो सौ मीटर आगे पुलिया के पास एक अभियुक्त सुखराम निवासी ग्राम इसौली को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। हेड कांस्टेबल नीरज यादव की टीम ने रात करीब 10 बजे पूरे पटई गांव के पास से अजय कुमार निवासी गुन्नौर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दबोचा। कांस्टेबल मोहित मिश्रा की टीम ने गुनैया मोड़ के पास से रामदेव निवासी सरैया तालुके दादरा को 10 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कु...