बलरामपुर, जून 18 -- पचपेड़वा, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा में संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख पचपेड़वा मनोज कुमार तिवारी ने फीता काटकर किया। उन्होंने बताया की इस योजना के तहत लाभार्थियों को सीधे आयुष्मान कार्ड प्राप्त होगा। सरकार की मंशा है कि धन के अभाव में सही से उपचार न करा पाने वाले लोग आयुष्मान कार्ड बनवाकर उपचार की अच्छी सुविधा ले सकते हैं। ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि बुधवार को संगम कार्यक्रम के तहत 70 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। पचपेड़वा सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार ने बताया कि 70 वर्ष के अधिक के लोग स्वास्थ्य कर्मियों से मिलकर आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें, जिससे उन्हें नि:शुल्क उपचार कराने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस अवसर पर डॉ गयासुद्द...