मुजफ्फर नगर, नवम्बर 26 -- नगर पालिका ने अब टाउन हॉल रोड को सवारने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए नगर पालिका करीब 70 लाख रुपए खर्च करने जा रही है। इस धनराशि से टाउन हाल रोड का कायाकल्प किया जाएगा। यहां का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। पालिका यहां पर करीब 25 लाख रुपए की धनराशि से सीसी रोड साइड पटरी बनाने जा रही है। वहीं अन्य निर्माण कार्य भी कराएगी। टाउन हाल रोड पर पूर्व में पूरी तरह से अतिक्रमण हुआ करता था। यहां पर शाम को लगने वाले चाट बाजार के कारण पूरा रोड जाम हो जाता था। वहीं चाट बाजार के बाद यहां पर प्रतिदिन गंदगी का अंबार लगता था। पिछले दिनों चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने सख्ती दिखाते हुए उक्त चाट बाजार को टाउन हाल रोड से हटवाकर साईधाम के समीप शिफ्ट करा दिया। अब नगर पालिका टाउन हाल रोड का सौन्दर्यीकरण करने जा रही ह...