मुरादाबाद, फरवरी 3 -- निर्माण के वर्षों बाद विकास भवन कार्यालय का कायाकल्प किया गया। रंग-रोगन, इंटर लॉकिंग, लाइटिंग, सीढ़ी मरम्मत, सिपेज आदि के कार्य में 70 लाख रुपये खर्च हुए हैं। विधान परिषद सदस्य ने इस कार्य में अपनी निधि से विकास विभाग को 10 लाख रुपये की मदद की है। विकास भवन के अधिकतर कार्यालयों में वाशरूम, प्रसाधन, पानी की आपूर्ति और दीवारों का रंग धूमिल पड़ने की बातों ने उच्चाधिकारियों के दौरे में विभाग प्रमुखों की किरकिरी करा दी थी। इस प्रकरण को प्राथमिकता पर रखते हुए मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने शासन तक पत्राचार किया। धन प्रबंधन के लिए जन प्रतिनिधियों से भी बात की। शासन की ओर से दो चरण में 40 लाख रुपये के प्रबंधन हुए। विकास विभाग के मेंटीनेंस संबंधी बजट से 20 लाख का इंतजाम हुआ और विधान परिषद सदस्य गोपाल अंजान ने अपनी निधि से ...