मुजफ्फर नगर, मई 24 -- मुजफ्फरनगर। पुरकाजी थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 851 किलो डोडा और 10 लाख रुपये नगद बरामद किए। तस्कर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में काफी समय से डोडा की सप्लाई कर रहा था। तस्करी में उसका भाई भी काम करता है। पुलिस उसे तलाश कर रही है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि पुरकाजी थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने धमात नहर के पास चेकिंग के दौरान अवैध पदार्थ के तस्कर जयदेव उर्फ सोनू निवासी गांव सालवन थाना असंध जनपद करनाल हरियाणा को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर जंगल में छिपाकर रखा गया लगभग 851 किलो डोडा बरामद किया। मौके से एक इलेक्ट्रानिक कांटा, तिरपाल भी बरामद किया है। पुलिस को आरोपी के पास एक बैग मिला जिसमें 10 लाख रुपए नगद थ...