सोनभद्र, जनवरी 15 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा पुलिस ने गुरुवार को एलयूसीसी चिट फंड कम्पनी में बीते साल एजेंट बनकर ग्राहकों संग हुई जालसाजी के मामले में वांछित 20 वर्षीय युवक देवेन्द्र कुमार पुत्र अम्बिका प्रसाद निवासी वार्ड क्रमांक 08 वल्लभ भाई नगर डिबुलगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक को मुखबिर से सूचना मिलने पर सुबह लगभग 07:20 पर डिबुल गंज मस्जिद के पास से पुलिस टीम ने धरदबोचा। पुलिस के मुताबिक बीते साल तीन जुलाई को सुनीता सिंह ने तहरीर दी थी कि एलयूसीसी प्राइवेट बैंक के एजेंट बनकर आरोपियों ने उनके 70 लाख रुपये बैंक में जमा कराये गये। फर्जी पास बुक ,डिपाजिट बांड व अन्य पालिसियों में उनका धन जमा करवाया गया। इस प्रकार अन्य लोगों का भी करोड़ो रुपया हड़प लिया गया। धनराशि मांगने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी ...