संवाददाता, सितम्बर 7 -- जिसे कलेजे का टुकड़ा माना वही बेटा जब नशे की गिरफ्त में फंसा तो 70 रुपये के लिए मां की हत्या कर दी। कानपुर के सेन पश्चिम पारा की इस घटना से लोग हैरान रह गए हैं। नशे में धुत होकर बेटा घर पहुंचा और शराब के क्वार्टर के लिए 70 रुपये मांगे। पैसे देने से मना करते हुए बुजुर्ग मां घर के अंदर चली गई और कुंडी लगा ली। इस पर कलियुगी बेटे ने ईंट से वार कर कुंडी तोड़ दी। अंदर घुसकर मां के बाल पकड़ कर जमीन पर पटका और ईंट से तब तक वार करता रहा जब तक मां की जान नहीं निकल गई। वृद्धा को मौत के घाट उतारने के बाद वह भागने लगा। शोरगुल सुनकर जुटे ग्रामीणों ने उसे पकड़ने के बाद जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। एसीपी घाटमपुर व सेन पश्चिम पारा पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज...