बगहा, जून 10 -- वाल्मीकि नगर। सीमावर्ती नेपाल के नवलपरासी जिला के सरावल गांव पालिका अंतर्गत वार्ड नंबर छह के माधवलिया में नेपाल पुलिस ने कार्रवाई की है। भारतीय सीमा क्षेत्र से बिना भंसार का अवैध रूप से लाया गया 70 बोरा चीनी के साथ एक पिकअप वैन को जब्त किया है। जिला पुलिस कार्यालय नवलपरासी के सूचना अधिकारी वीर दत्त पंत ने बताया की सरवाल गांव पालिका के माधवलिया सड़क पर रविवार की संध्या नेपाल पुलिस के द्वारा सवारी चेक जांच किया जा रहा था। इसी दौरान भारतीय सीमा क्षेत्र की तरफ से आ रही पिकअप वैन को जांच के लिए रोका गया। पिकअप वैन की तलाशी लेने के दौरान 70 बोरा चीनी बरामद किया गया। बरामद चीनी का भंसार का कागज़ पत्र नही दिखाने के कारण पिकअप वैन के चालक प्रतापपुर गांव पालिका के वार्ड नंबर तीन नंदपुर के निवासी जितेन्द्र कोहार (28) को भी हिरासत में ...