गया, अप्रैल 13 -- श्री चित्रगुप्त छात्रवृत्ति योजना के तहत 11वें सत्र में 70 बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई। लाल बहादुर शास्त्री समिति की ओर से आयोजित समारोह में छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. चौधरी लक्ष्मी नारायण,विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता जुगल किशोर प्रसाद व समिति अध्यक्ष आर के सिन्हा आदि ने किया। कार्यक्रम में त्रिपुरारी प्रसाद को समिति में शुरू से जुड़कर मजबूती प्रदान करने को लेकर 'सहकार रत्न' से सम्मानित किया गया। इस मौकेपर कार्यकारी अध्यक्ष नरेश कुमार सिन्हा, छात्रवृत्ति संयोजक अरविंद कुमार सिन्हा उर्फ गुलाब, सह संयोजक विष्णु कुमार सिन्हा, सदस्य राजीव रंजन प्रसाद,शिवदेव प्रसाद,मुख्य कार्यपालक उमेश कुमार सिन्हा,मीणा लाल,रश्मि लाल व उदय प्रसाद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...