गिरडीह, नवम्बर 14 -- खोरीमहुआ। धनवार प्रखंड क्षेत्र के दसरोडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय इन दिनों बदहाली का जीता-जागता उदाहरण बन गया है। कुल 70 छात्र-छात्राओं वाले इस विद्यालय में पढ़ाई, कार्यालय कार्य और मध्याह्न भोजन-सब कुछ दो ही कमरों में संचालित किया जा रहा है। संकुचित जगह और मूलभूत सुविधाओं के अभाव में बच्चों की पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। जिसका स्थानीय मुखिया गुड्डी देवी तथा भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजू पाांडेय ने निरीक्षण कर संबंधित विभाग से भवन निर्माण की मांग की है। प्रधानाध्यापिका अंजू देवी ने बताया कि वर्ष 2022 में विद्यालय के जर्जर दो कमरों और बरामदे को तोड़ दिया गया था, ताकि नए भवन का निर्माण हो सके। लेकिन निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं हो पाया है। भवन के अभाव के कारण बच्चों को तंग कमरों में बैठाकर किसी तरह पठन-पाठन कराया...