बरेली, दिसम्बर 1 -- 70 फीसदी फॉर्म डिजिटाइज, मीरगंज सबसे आगे एसआईआर 01दीप201 बरेली, मुख्य संवाददाता। एसआईआर के तहत जिले में अब तक 69.49 फीसदी मतदाताओं के फॉर्म डिजिटाइज किए जा चुके हैं। मीरगंज सबसे आगे और बरेली सिटी और बरेली कैंट पीछे चल रहे हैं। पूरे जिले में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवाइजर का सम्मान किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष सिंह ने सोमवार को फरीदपुर तहसील में तहसीलदार प्रशांत शर्मा के साथ एसआईआर के काम का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ को समयबद्ध कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। लोगों से गणना प्रपत्र को जल्द से जल्द भरकर देने को कहा ताकि उनकी फीडिंग कराई जा सके। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम तक 69.47 फीसदी फार्म डिजिटाइज किए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा 79.27 फीसदी फार्म मीरगंज में डिजिटाइज किए गए हैं। बरेली सिटी ...