भदोही, नवम्बर 4 -- भदोही, संवाददाता। जिला प्रशासन की ओर से 70 साल से ज्यादा के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाना शुरू कर दिया गया है। सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने बताया कि 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का आयुष्मान हेल्थ कार्ड महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल ज्ञानपुर, बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल भदोही के साथ ही सभी छह सीएचसी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों तथा पंचायत भवनों में बनाया जाएगा। संबंधित से आह्वान किया कि पास के केंद्रों पर पहुंच कर कार्ड बनवाने का काम करें। ताकि सरकार की पांच लाख रुपये की योजना से लाभांवित कराया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...