सहरसा, मई 27 -- सहरसा, नगर संवाददाता । समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समीति एवं परामर्शदात्री समीति की त्रैमाशिक बैठक (वित्तीय वर्ष 2024-25 की मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए ) आयोजित की गयी। जिला के साख जमा अनुपात 69.56 फीसदी के अनुपात में वृद्धि कर सभी बैंक को अगले समीक्षा में 70 फीसदी से अधिक करने का सलाह दिया गया। दिसम्बर तिमाही तक जिले का वार्षिक साख योजना में लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि 67.90 फीसदी रही है। अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी योजनाओं की सफलता प्रमुखतया सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर ही निर्भर करता है। अतः योजनाओं के वित्त पोषण में समुचित उदारता रखें। विशेषकर कृषि एवं एमएसएमइ प्रक्षेत्र से जुडी योजनाओं में ससमय वित्तपोषण करें क्योंकि इस जिले की अर्थव्यवस्था ...