हापुड़, सितम्बर 20 -- तहसील क्षेत्र में संपत्ति की रजिस्ट्री पर पितृ पक्ष का सीधा असर दिखाई दे रहा है। रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या में इस समय करीब 70 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। स्टाम्प ड्यूटी की बिक्री घटने से विभाग की करोड़ों रुपये की आय प्रभावित हो रही है। रजिस्ट्रार राहुल शर्मा ने बताया कि पितृ पक्ष में लोग पारंपरिक रूप से नए कार्य और खरीदारी से परहेज करते हैं। इसी कारण इस अवधि में रजिस्ट्री का काम कम हो जाता है। विभाग का अनुमान है कि 21 सितंबर से नवरात्र शुरू होने के साथ ही रजिस्ट्री में तेजी आएगी और स्थिति सामान्य हो जाएगी। बैनामा लेखकों का कहना है कि हर साल पितृ पक्ष में यही स्थिति बनती है। नवरात्र और त्योहारी सीजन में लोग नए घर, जमीन और दुकान की रजिस्ट्री कराना शुभ मानते हैं, जिससे अचानक रफ्तार बढ़ जाती है। संभावना है ...