श्रीनगर, दिसम्बर 21 -- साइंस एंड आर्ट्स क्लब एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में चौरास स्थित हॉस्टल परिसर में एक निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।छात्र-छात्राओं को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं समय रहते दांतों से संबंधित समस्याओं का समाधान के उद्देश्य से लगे दंत चिकित्सा शिविर में 70 से अधिक छात्रों ने परामर्श लिया। शिविर में प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. केके गुप्ता ने दांतों की जाँच एवं परामर्श दिया गया। गढ़़वाल विवि के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अंकित उछोली एवं वर्तमान उपाध्यक्ष शिवांक नौटियाल ने इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों को छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए आयोजकों की सराहना की। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रियंका खत्री ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...