गाजीपुर, सितम्बर 27 -- गाजीपुर (नगसर)। कंपोजिट विद्यालय विशुनपुरा में शनिवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत रेवतीपुर स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल हेल्थ टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेडिकल ऑफिसर डॉ. इंद्रपाल ने किया। शिविर में कुल 70 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें 49 बच्चे विभिन्न रोगों से पीड़ित पाए गए। इनमें 11 को बुखार, 21 को खून की कमी, 16 को डेंटल समस्या और एक छात्र को कुष्ठ रोग (लेप्रोसी) मिला। बच्चों को दवा, पोषण और सफाई के प्रति जागरूक किया गया। डॉ. इंद्रपाल ने छात्रों को इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पौष्टिक आहार और समय पर इलाज लेने की सलाह दी। इस दौरान एक पौधा एक मां के नाम भी रोपित किया गया। कार्यक्रम में कई शिक्षक और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

हिंदी...