हाथरस, अक्टूबर 12 -- हाथरस। उच्चधिकारियों के निर्देशन में दिवाली के त्योहार पर मिलावटी और खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने को लेकर खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन द्वारा जिले में चलाया जा रहा अभियान जारी है। शनिवार को खहायक आयुक्त टू खाद्य सुरक्षा रणधीर सिंह के निर्देशन में चलाए गए अभियान के दौरान टीम द्वारा कई स्थानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए और दूषित मिठाई पाए जाने पर उसे नष्ट कराया। एफडीए की कार्रवाई से मिलावटखोरों में खलबली मची रही। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज गुप्ता के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान टीम द्वारा चिंटू स्वीट्स का निरीक्षण किया। मौके पर दूषित मिठाई लगभग 55 किलो को खाद्य कारोबारी को चेतावनी देते हुए नष्ट कराया और पर छैना मिठाई का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया। सिकंदराराऊ क्षेत्र के अकरम स्वीट...