नोएडा, दिसम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा। शहर में प्लास्टिक का उत्पादन, उपभोग और निपटान को लेकर नौ दिवसीय जन-जागरुकता अभियान 8 से 16 दिसंबर तक चलाया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों 250 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान नुक्कड़ नाटक, शो, रैली, रोड शो, थीम आधारित कार्यक्रम, क्विज़, घर-घर संवाद जैसी गतिविधियां भी हुईं। 500 से अधिक कपड़े के थैले वितरित किए गए। चौधरी केशराम इंटर कॉलेज, इकोटेक-3 में विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। यहां 100 से अधिक स्वयंसेवकों ने लगभग 70 किलोग्राम कचरा एकत्र किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...