रामपुर, सितम्बर 14 -- थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव निवासी वीरेंद्र कंबाइन का चालक है। वह जिला आजमगढ़ के गालीबपुर जमुहट निवासी रोहित की कंबाइन चलाता है। पीड़ित का मालिक एक और कंबाइन खरीदना चाहता था। जिस पर चालक ने मिलक के सिहारी निवासी अपने दोस्त वेदप्रकाश से बात कराई। तीनों बिलासपुर के बलजिंदर चीमा और लवदीप सिंह की दुकान पर पहुंचे। वहां दुकानदार ने नई कंबाइन पर दो लाख रूपए की छूट देने की बात कहीं। पीड़ित ने कई बार में 7.95 लाख रूपए दे दिए। बाकी 16 लाख रूपए की रकम को कंबाइन की कंपनी के खाते में डाला गया। लेकिन,समय बीतने के बाद भी कंबाइन नहीं मिली। जिस पर पीड़ित ने केमरी थाने में शिकायत की। शिकायत करने के बाद दोनों पक्षों के बीच 7.55 लाख रूपए वापस करने का समझौता हुआ। थाने से समझौता लिखकर बाहर आते ही आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। अब पुलिस ने इस ...