मैनपुरी, सितम्बर 20 -- शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने शहर की बिजली की आपूर्ति को और बेहतर बनाने के लिए एक नए बिजलीघर के निर्माण की मंजूरी दी है। ये बिजलीघर भोजपुरा के निकट बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 7.52 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। यहां के बिजलीघर की क्षमता 10 एमवीए की होगी। पांच-पांच एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। विभाग की ओर से बिजनेस प्लान योजना के तहत और भी प्रस्ताव भेजे गए हैं। ये प्रस्ताव भी जल्द मंजूर होने की उम्मीद है। बिजनेस प्लान योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में मैनपुरी की बिजली आपूर्ति को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया गया है। इसी के तहत विभाग ने मैनपुरी शहर और कस्बा तथा ग्रामीण क्षेत्रों की आपूर्ति में सुधार के लिए प्रस्ताव तैयार किए और शासन को भेजे गए। सरकार ने मैनपुरी शहर में नया बिजलीघर बनाने...