सहरसा, अगस्त 4 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सौरबाजार थाना एवं बैजनाथपुर थाना की संयुक्त टीम के द्वारा 142 किलो 620 ग्राम गांजा एवं चार पहिया वाहन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देशन में जिला में अवैध मादक पदार्थ के बिकी भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम तथा तस्कारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दो अगस्त को सौरबाजार थानाध्यक्ष को बैजनाथपुर थानाध्यक्ष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक उजला रंग का चार पहिया वाहन तेजी से बैजनाथपुर के तरफ से सौरबाजार की ओर जा रहा है। गाड़ी में अवैध सामान होने की संभावना है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुए सौरबाजार थाना की पुलिस टीम द्वारा थाना गेट के पास बैरिकेटिंग लगाकर सघन वाहन जांच प्रारंभ किया गया।इसी द...