चतरा, जून 6 -- चतरा प्रतिनिधि। चतरा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों में दारियातु गांव के सचिन कुमार और लोवागड़ा के अंकित कुमार दांगी शामिल हैं। इनके पास से 7.66 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। इस संदर्भ में एसडीपीओ संदीप कुमार ने बताया कि जिले के एसपी सुमित कुमार अग्रवार को सूचना प्राप्त हुई थी की सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत तपेज बाबा के मुख्य सड़क के किनारे कुछ लड़के ब्राउन शुगर बेच रहे हैं। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया तथा त्वरित छापामारी करने का आदेश दिया गया। छापेमारी में दोनों युवकों को खरीद बिक्री करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद में दोनों को बुधवार को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...