कटिहार, फरवरी 27 -- कटिहार। गुप्त सूचना पर मुफस्सिल पुलिस ने सिरसा से एक युवक को 7.62 बोर का पिस्टल और फाइटर के साथ गिरफ्तार किया है । युवक के पास से एक खोखा और मोबाइल भी जब्त हुआ है । गिरफ्तार युवक की पहचान सहायक ललियाही निवासी राजनंदन के रूप में की गई है । मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि एक कॉलेज में पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर वायरल किया था। वीडियो की छानबीन में पता चला कि युवक ललियाही का है। वरीय पुलिस पदाधिकारी ने युवक की गिरफ्तार को लेकर कई थानों को सूचित किया था। मुफस्सिल पुलिस को पता चला कि सिरसा में युवक किसी के यहां बैठा है। छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार किया। तलाशी में युवक के पास से 7.62 बोर का पिस्टल, फाइटर, एक मोबाइल और एक खोखा बरामद किया। जब्त खोखे से अनुमान लगाया है कि फायरिंग के बाद वह खोखा अपने पॉकेट में रख लिया...