हल्द्वानी, सितम्बर 12 -- हल्द्वानी। शौक और स्टेटस के लिए लोग कितनी भी कीमत चुकाने को तैयार हैं, इसका नजारा गुरुवार को हल्द्वानी आरटीओ में देखने को मिला। संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में आयोजित फैंसी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी में UK04AR-0001 नंबर ने सबका ध्यान खींचा, जो 7 लाख 49 हजार रुपये में बिका। नीलामी पूरी तरह ऑनलाइन हुई, जहां खरीदारों ने अपनी बोली डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लगाई। हर बोली के साथ रोमांच बढ़ता गया और नतीजे ने सभी को चौंका दिया। आरटीओ (प्रशासन) डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि इस बार नीलामी में खरीदारों का उत्साह जबरदस्त रहा। 0009 नंबर 5.07 लाख, 0007 नंबर 3.31 लाख और 0003 नंबर 1.57 लाख रुपये में नीलाम हुए। वहीं 0004 (91 हजार), 0005 (56 हजार), 0006 (46 हजार) और 0008 (55 हजार रुपये) में खरीदार मिले। डॉ. सिंह ने कहा कि फैंसी नंबरों क...