हापुड़, सितम्बर 24 -- 7.43 लाख मतदाताओं में से 11,765 डुप्लीकेट मिले, 29 सितंबर तक होगा सत्यापन हापुड़, त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किए जा रहे इस सत्यापन में अब तक 11,765 डुप्लीकेट मतदाता चिह्नित किए गए हैं। 29 सितंबर तक सत्यापन होगा। दरअसल, जनपद में कुल 7.43 लाख मतदाता पंजीकृत हैं। आयोग ने पहले 1,69,550 डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची भेजी थी। इनमें से अब तक 43,710 का सत्यापन पूरा हो चुका है। विकासखंड-वार आंकड़ों के अनुसार, हापुड़ में 7,284, धौलाना में 7,587, सिंभावली में 13,474 और गढ़मुक्तेश्वर में 4,177 मतदाताओं की जांच पूरी हो चुकी है। 402 बी एल ओ कार्य में जुटे सत्यापन कार्य में 402 बीएलओ लगे हुए हैं। हापुड़ में 16.30%धौलाना में 20.22%, सिंभावली में 58.62%और गढ़म...