विकासनगर, अक्टूबर 10 -- विकासनगर कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्कर के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 7.26 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्जकर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कोतवाल विनोद गुसांई ने बताया कि आरोपी को चेकिंग के दौरान बीडीएम स्कूल के पास हरबर्टपुर विकासनगर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान आबिद पुत्र अकील निवासी ढालीपुर विकासनगर के रूप में हुई है। आरोपी के कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...