संतकबीरनगर, सितम्बर 6 -- धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद। इस बार 7 सितम्बर को चन्द्र ग्रहण लग रहा है। जिसका असर पूरे भारत में देखने को मिलेगा। यह पूर्ण चंद ग्रहण रहेगा। कुछ देर तक उसकी केवल भारी आभा का आभास ही होगा। ज्योतिषाचार्य आचार्य पंडित इन्द्रासन ने बताया कि इस बार चन्द्र ग्रहण 7 सितम्बर को लगेगा। अपने जनपद में उस दिन सूर्यास्त 6.15 मिनट पर होगा। उस समय चन्द्रमा पूरी तरह से चांदनी बिखेरते हुए दिखेंगे। रात्रि के दस बजे से चन्द्रमा पर ग्रहण लगना प्रारंभ हो जाएगा जो रात्रि में ही 11-45 पर ही आधे चन्द्रमा को कालिमा से ग्रस्त कर देगा। धीरे धीरे पूरे चन्द्रमा काली छाया ढंक जाएगी। 12.45 बजे से चन्द्रमा फिर से निकलना शुरू होगा। 1.30 पर चन्द्रमा पूरी तरह से ग्रहण से मुक्त हो जाएगा। इस प्रकार अगर देखा जाय तो इस बार ग्रहण रात्रि 10.00 बजे से लगे...