रामगढ़, अप्रैल 20 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। एक साल पूर्व 17 मार्च 2024 को सदर अस्पताल रामगढ़ के बाहर से लापता 7 वर्षीय सुकरा बिरहोर का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के दुरु कसमार स्थित बिरहोर टोला निवासी मंगरा बिरहोर विगत एक वर्ष पूर्व तबियत बिगड़ने पर सदर अस्पताल में ईलाज के लिए गए थें। जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया था। इस दौरान उनके 7 वर्षीय पुत्र सुकरा बिरहोर पीने का पानी लेने बाहर की ओर निकला। जिसके बाद से उसका कोई अता पता नहीं चल पा रहा है। सुकरा बिरहोर सदर अस्पताल के बाहर से मार्च 2024 से लापता है। उसने टी शर्ट और हाफ पैंट पहना है और रंग सांवला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...