देवघर, नवम्बर 12 -- सारवां,प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री पशुधन विकास ब्रायलर योजना के तहत चूजा एवं बत्तख का वितरण क्षेत्र के पशु पालकों के बीच बुधवार को प्रखंड परिसर में किया गया। इस दौरान बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश कुमार साहा, बीएचओ डॉक्टर सुनील टोप्पो, बीएओ विजय देव, भाजपा मंडल अध्यक्ष गौतम राय, पंसस संजीव रंजन, भाजपा सेल के सीताराम हाजरा, जेएमएम के सतेन्द्र हाजरा, उमाकांत मंडल, दिलीप यादव आदि द्वारा कुसमाहा, डहुआ, डकाय एवं पहारिया, बैजुकूरा के लाभुकों के बीच चूजा व बत्तख का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कुल 7 युनिट ब्रॉयलर चूजा एवं 28 युनिट बत्तख चूजा का वितरण किया गया। इसके साथ ही दवाई एवं खाद्य सामग्री एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर बीएचओ द्वारा लाभुकों को चूजा पालन की जानकारी दी गई। कहा कि सुयोग्य लाभुकों को उनकी आय बढ़ाने क...