चाईबासा, अगस्त 7 -- चाईबासा। सदर अस्पताल चाईबासा के नेत्र चिकित्सालय में मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन नोवामुंडी के द्वारा लाए गए 7 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया था। जिसका फॉलो अप नेत्र जांच के दूसरे दिन बुधवार को सदर अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सेलीन सोसन टोपनो के द्वारा किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ टोपनो ने कहा कि सभी मोतियाबिंद मरीजों की दृष्टि अच्छी है। सभी मरीजों को आवश्यक दवाइयां एवं काला चश्मा पहनाकर अस्पताल से छुट्टी दिया गया। मौके पर नेत्र पदाधिकारी डॉ मनोज सिंह मुंडा, नेत्र सहायक रमण कुमार सिंह, कविता महतो, परिचारिका ज्योति हेरेंज, संजना कुमारी आदि उपस्थित थे। नोवामुंडी से मरीजों को लाने में टाटा स्टील फाउंडेशनटाटा के लैब टेक्नीशियन परितोष गोराई का अहम भूमिका रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...