गिरडीह, नवम्बर 15 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बिजली विभाग के कारनामे से आये दिन उपभोक्ता हैरान-परेशान हो रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी उपभोक्ताओं को अत्यधिक बिजली बिल मिलने पर हो रही है। इस दिक्कत से सदर प्रखंड के शंकरचक्र सिरसिया निवासी सह उपभोक्ता चंदन कुमार बरनवाल भी जूझ रहे हैं। चंदन को विभाग ने 4 लाख 16 हजार 61 रुपए बिजली बिल थमाया है, जो 7 महीने का जोड़कर दिया गया है। यह घटना झारखंड में चल रही मुफ्त बिजली योजना के बीच हुई है, जिसके तहत 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाती है। चंदन ने अब बिजली बिल में सुधार के लिए गिरिडीह डीसी से फरियाद की है। उनका कहना है कि विभाग के एसडीओ से लेकर कर्मी कई दिनों से सिर्फ दौड़ा रहे हैं। लेकिन अभी तक बिजली बिल में सुधार नहीं किया गया है। इससे वह मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। 1200 से 58 हजार पहुंचा मीटर रीडिंग: उपभ...