शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने रेती रोड स्थित नव निर्मित सामुदायिक भवन एवं कैंट स्थित नवीन गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। डीएम ने सामुदायिक भवन एवं नवीन गेस्ट हाउस के संपूर्ण भवन एवं परिसर में किये गये कार्यो को देखा। उन्होंने बचे शेष कार्यो की जानकारी ली तथा संबधित अधिकारियों को निर्देश दिये 7 मार्च तक शेष रह गये कार्यो का पूर्ण कर लिया जाए। शेष कार्यो को पूर्ण करने के उपरान्त हस्तानान्तरण की कार्यवाही तथा लोकार्पण की तैयारी कर जल्द लोकार्पण कराया जाए। एसपी राजेश एस, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित संबधित अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...