बगहा, नवम्बर 12 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। जिले के नौ विधान सभा से चुनाव लड़ने वाले 72 प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव के दौरान खर्च की गयी राशि का ब्यौरा सौंप दिया गया है। जिले में पहुंचे दो व्यय प्रेक्षकों के द्वारा सभी प्रत्याशियों के व्यय ब्योरे की जांच की जा चुकी है। नियम के अनुसार, अभी तक तीन बार सभी कागजातों का सत्यापन किया जा चुका र्है। इसके अनुसार जिले में अलग अलग राजनीतिक पार्टियों सहित नर्दिलियों उम्मीदवारों में से सात प्रत्याशी ऐसे हैं जन्हिोंने 15 लाख से अधिक राशि खर्च की है। वहीं चार प्रत्याशी ऐसे भी है जिनके द्वारा 20 हजार की राशि भी खर्च नहीं की जा सकी है। नर्विाचन आयोग की नियमावली के अनुसार, एक प्रत्याशी को चालीस लाख खर्च करने की अनुमति है। तीन सत्यापन के बाद खर्च ब्यौरे का जो आंकड़ मिला है उसके अनुसार, सिकटा से नर्दिलीय प्रत...