गोपालगंज, जून 12 -- मांझागढ़, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के छितौली गांव स्थित स्कूल के समीप बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर स्मैक तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने 6.41 ग्राम स्मैक बरामद किया। जिसे 17 पुड़ियों में पैक किया गया था। गिरफ्तार युवक की पहचान छितौली गांव निवासी राजा अली के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से जब्त स्मैक के साथ आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...