देवरिया, मई 27 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सिरसिया के महदेवा टोला में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर 7 दिन पहले जल गया। इस ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ता उमस भरी गर्मी एवं रात अंधेरे में गुजारने को मजबूर हैं। पहले ट्रांसफार्मर ने लोड लेना कम कर दिया। लाइनमैन ने ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन शनिवार को यह पूरी तरह दगा दे गया। ग्राम प्रधान राकेश पासवान समेत दर्जनों ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को ट्रांसफार्मर जलने की सूचना दी। 7 दिन से विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर बादली जाने का महज आश्वासन ही दे रहा है।पांडेचक के अवर अभियंता इरफानुल्लाह अंसारी ने बताया कि मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है। ट्रांसफार्मर बदलने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...