गोरखपुर, जून 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। नागपुर में 20 से 22 जून तक आयोजित होने वाली अंडर-15 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम का चयन होने जा रहा है। गोरखपुर जिले की टीम भी इसमें भाग लेगी, जिसके लिए चयन ट्रायल 7 जून दिन शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। बालक वर्ग की भार श्रेणियां हैं, 34-38 किग्रा, 41, 44, 48, 52, 57, 62, 68, 75 और 85 किग्रा। वहीं बालिका वर्ग में 29-33 किग्रा, 36, 39, 42, 46, 50, 54, 58, 62 और 66 किग्रा शामिल हैं। सभी प्रतिभागियों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। उम्र सीमा 14 से 15 वर्ष (जन्मतिथि 2010 और 2011) निर्धारित है। 2012 में जन्मे खिलाड़ी चिकित्सा प्रमाण पत्र और माता-पिता की सहमति के साथ भाग ले सकते हैं। वजन में...