हल्द्वानी, नवम्बर 13 -- हल्द्वानी, संवाददाता। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच की ओर से उत्तरायणी मेला 7 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित करवाया जाएगा। गुरुवार को मेले की तैयारियों को लेकर उत्थान मंच में बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष मेले को भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा। मंच के संरक्षक हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्तरायणी मेले को भव्य स्वरूप प्रदान करना हम सब का उत्तरदायित्व है। मंच अध्यक्ष खड़‌क सिंह बगडवाल और सचिव देवेन्द्र तोलिया ने बताया कि मेला 7 जनवरी से शुरू हो जाएगा। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र की जनता से अपील की है कि मेले को भव्य व आकर्षक स्वरूप प्रदान करने के लिए सहयोग करे। बैठक में उपाध्यक गोपाल सिंह बिष्ट, त्रिलोक बनोली, शोभा बिष्ट, पुष्पा सम्मल, चंद्रशेखर परगाई, संद...