मुंगेर, मई 18 -- जमालपुर,निज प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे मालदा के अधीन जमालपुर- भागलपुर रेलखंड पर शनिवार की सुबह दो-दो मेगा ब्लॉक करीब सात घंटों का लिया गया। रतनपुर स्टेशन पर सब-वे निर्माण सहित अन्य कार्यों को लेकर ब्लॉक लिया गया। अप लाइन में आखिरी गाड़ी ट्रेन नंबर 15658 ब्रह्मपुत्र मेल क्रॉस करायी गयी। इसके बाद सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मेगा ब्लॉक के कारण एक भी अप लाइन में ट्रेनों व मालगाड़ियों का परिचालन नहीं किया गया। हालांकि ब्लॉक समाप्ति शाम 4.40 बजे हुई, तथा पहली गाड़ी ट्रेन नंबर 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ायी गयी। जबकि डाउन लाइन में सुबह 9.35 बजे ही मेगा ब्लॉक लगा दिया गया था। आखिरी गाड़ी 22406 गरीबरथ एक्सप्रेस परिचालन किया गया। शाम 4.35 बजे पहली गाड़ी डाउन में 15408 जमालपुर रामपुरहाट पैसेंजर चली है। प्रशासन ने 8 ट्रेनें कैंस...