मुंगेर, मई 5 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेल कोलकाता प्रशासन ने रविवार को भागलपुर जमालपुर सेक्सन के नाथनगर-अकबरनगर और सुल्तानगंज-गनगनिया के बीच एलएचएस निर्माण सहित अन्य कार्यों को लेकर करीब 7 घंटों का ट्रैफिक व मेगा ब्लॉक लगाया। मेगा ब्लॉक सुबह 9.15 से शाम 4.15 तक रहा। इस मेगा ब्लॉक के दौरान जमालपुर भागलपुर के बीच एक भी ट्रेनों का परिचालन नहीं किया गया। लेकिन ब्लॉक समाप्ति होते ही जमालपुर स्टेशन से पहली गाड़ी ट्रेन नंबर 13424 अजमेर भागलपुर एक्सप्रेस दोपहर 1.20 की जगह शाम 4 बजे क्रॉस करायी गयी है। इसके बाद विक्रमशिला व जनसेवा सहित पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ। इस बावत पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि आरसीसी बॉक्सेस एंड स्लैब फोर प्रोविजन ऑफ सबवे निर्माण के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया था। सुल्तानगंज- ग...