उन्नाव, अगस्त 9 -- गंजमुरादाबाद। सीडीओ के निर्देश पर एक ग्राम पंचायत से 7 कुपोषित बच्चों को गौशाला से दूध देकर कार्यक्रम की शुरुवात कर दी गई। आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत कुपोषित बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सीडीओ द्वारा पूर्व में आदेश जारी कर सभी बीडीओ को निर्देश दिए गए थे। ब्लाक क्षेत्र में चिन्हित किए गए सभी कुपोषित बच्चों को नजदीकी गौशाला से दूध उपलब्ध कराया जाए । जिसके अनुपालन में गंजमुरादाबाद ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत जसरापुर के प्रधान प्रताप के नेतृत्व में शुक्रवार को नजदीकी गांवों के चिन्हित कुल 7 कुपोषित बच्चों को आधा लीटर दूध उपलब्ध कराते हुए कार्यक्रम को सफल बनाए जाने की शुरुवात कर दी गई। पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर राहुल सचान ने बताया है कि क्षेत्र के 6 आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से ब्लाक क्षेत्र में कुल 16 कुपोषित बच...