झांसी, अक्टूबर 28 -- रोती आंखें, ..तड़पता दिल, ..एक आवाज सुनने को बेताब कान, कफन में लिपटा जिगर का टुकड़ा और फिर फफकता कलेजा। मंगलवार को यह मंजर पोस्टमार्टम रूम का था। बबीना थाना क्षेत्र के गांव पुरा में सोमवार की शाम कक्षा 7वीं के छात्र की हुई निर्मम हत्या और काटे गए प्राइवेट पार्ट के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम कर जैसे ही शव पिता रंजीत यादव के हाथ सौंपा तो इकलौते बेटे को इस हाल में हथेलियां कांप उठीं। आंखें रो पड़ीं। कलेजा फट पड़ा। नाते-रिश्तेदार संभालने आए और खुद रो पड़े। मंगलवार गांव पुरा में मातम छाया रहा। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा। सायं-सायं गाड़ियां आती जाती रहीं। लोग अपने-अपने घरों के आगे कुर्सियां डालकर बैठे रहे। हर जुबा पर एक बोल थे, ..हत्यारों को सजा दो। इस मासूम ने क्या बिगाड़ा था? रंजीत का तो वंश ही मिटा दिया। कितने निर्द...